ग्रामीणों को समझाए शौचालय के फायदे, ग्रामीणों ने घर पर शौचालयों के लिए शुरू किया निर्माण कार्य

- Advertisement -

हरीश राठौड़, पेटलावद
मंदसौर से आए स्वच्छताग्राहियों ने पेटलावद ब्लॉक की कुड़वास पंचायत में जाकर ग्रामीणों को शौचालय के फायदे समझाए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि लाखों रूपये लगाकर शादी करके लक्ष्मी घर पर लाते है उसी लक्ष्मी को रोड पर भेजते हो। इसके बाद लोगो को समझ में आया और गड्ढे तैयार करना शुरू कर दिए। इसी मिशन में हमारा साथ पूरे गांववासी व सरपंच-सचिव व जीआरएस स्वच्छताग्राही घनश्याम शर्मा,नारायण सिंह शक्तावत, रजनीकांत शर्मा, विजय, प्रकाश, राजेश जाट, सूरज जाट दीपक पाटीदार, बालमुकंद मालवीय, रजनीश शर्मा, नागेश भाटी, लालचन्द राठौर, सत्यनारायण प्रजापति अपनी अपनी पंचायत में पूरी मेहनत से रात और दिन लगन लगाकर जिले को ओडीएफ करने में सीईओ व अधिकारी-कर्मचारी प्रयास में जुट गए हैं।