धधकते अंगारों पर चलकर मन्नतधारी पूरी करेंगे अपनी मन्नत, पढ़िए कब होगा आयोजन
राहुल पाटीदार, करवड़
धुलेंडी के पर्व पर धधकते अंगारो पर चलने वाली परंपरा (चूल ) का आयोजन दिनांक 7 मार्च 2023 को ग्राम करवड़ में किया जायेगा । ग्राम पंचायत के सरपंच विकास गामड, उपसरपंच राजेश पाटीदार एवं सचिव आशीष बैरागी ने झाबुआ लाइव से चर्चा में बताया की इस पर्व पर आस पास के ग्रामीण नंगे पैर अपनी मन्नतो को पूरा करने अंगारो पर चलेंगे।
इस दौरान हजारो की संख्या में ग्रामीण चूल को देखने करवड़ मे प्रतिवर्ष पहुँचते है । व्यवस्था समिति द्वारा श्रद्धालु से अनुरोध किया है की शांति व्यवस्था का पालन करे एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन की मदद करे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद को व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस बल प्रदान करने की अनुमति मांगी है। अलग अलग सामाजिक समितियों द्वारा पिने के पानी की व्यवस्था रखी जाएगी।