मंत्री ने दीदियों के कार्यों एवं समाज के प्रति उनके योजदान की सराहना की, बदलाव दीदियों को सम्मानित किया
राहुल पाटीदार, करवड़
दिनांक 16.01.2025 को पेटलावद (करवड) में स्थित कृष्ण भगवान संकुल संगठन में ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन और म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में बदलाव दीदी सम्मलेन का आयोजन किया गया |बदलाव दीदी सम्मलेन “मेरी कहानी मेरी जुबानी” कार्यक्रम में पेटलावद एवं थांदला विकासखंड से करीब 400 बदलाव दीदियां(CV) सम्मिलित हुई, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निर्मला भूरिया (केबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश सरकार) थी |
