सरपंच के साथ ग्रामीणों ने चलाया स्वच्छता अभियान, साफ-सफाई पर जोर देने की बात कही

- Advertisement -

डा. एस. खान @उमरकोट

ग्राम पंचायत उमरकोट सरपंच निर्मला डामोर एवम पंच ग्रामीणों ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत एक साथ एक घंटा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमे सभी ने गांव की गली मोहल्लों में झाड़ू लगाई एवम नालियों में से गंदगी को साफ किया।

 

इस मौके पर सासंद प्रतिनिधि गजराजसिंह डामोर ने सभी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ग्राम की सफाई व्यवस्था पर जोर दिया। सभी से आग्रह किया मौसम खराब है गुडे कचरे में बीमारी उत्पन्न होती है। घरों के आगे पानी से जमाव से मच्छरों की पैदावार से बीमारी हो सकती मलेरिया ,डेंगू, अन्य वायरस से मानव जीवन प्रभावित होते है। इसलिए साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान दे। यह बीमारी जान लेवा घातक बन सकती हैं।

इस अवसर पर उपस्थित महिलाएं, संदीपसिंह कुशवाह, अश्विन सिंह कुशवाह, विद्युत मंडल, आरिफ बलोच, सहायक सचिव रत्न वास्केल,गुमान सीमलघाटा, मुन्नालाल, देला बा, जेलारसीह , संतोष,राजू राठौड़, भूरालाल राठौड़ अन्य ग्रामीण मौजूद थे।