सरपंच ने शासन द्वारा आए प्रत्रक का विमोचन किया, नारी सशक्तिकरण पर हुई चर्चा

- Advertisement -

सरफराज खान@उमरकोट

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत ग्राम पंचायत उमरकोट की सरपंच निर्मला डामोर ने शासन द्वारा आए प्रत्रक का विमोचन किया। इसके अलावा कई बिंदुओं के आधार पर कार्यक्रम को संबोधित किया। 

कार्यक्रम के दौरान लाडली बहना योजनाओं पर चर्चा की गई। महिलाओं में स्वच्छता अभियान, किशोरी सुरक्षा बाल हितेषी ग्राम पंचायत नारी शक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्कूल व आंगनवाड़ी स्वच्छता अभियान, ग्राम गौरव, शुद्ध जल नियमित  उपलब्धता, पंचायत  पुरुस्कार योजना, कुपोषण मुक्त ग्राम एवम शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। इस सभा में पुरुषो की तुलना में महिलाओं की संख्या आज बहुत अधिक दिखाई दी। इस अववर पर आंगनवाड़ी सुपर वाइजर उमा कुशवाह, पंच बद्दी बाई, दुर्गा बाई, संतु बाई, नन्दी बाई,  वेलाबाई, अश्विन कुशवाह, नानसिंग सहित ग्रामीण मौजूद रहे। समाज सेवक सांसद प्रतिनिधि गजराजसिंह डामोर ने समस्त ग्रामीण जन का आभार व्यक्त किया।