सरपंच ने ग्रामीणों के घर जाकर पूछी समस्याएं

- Advertisement -

सरफराज खान @ उमरकोट 

उमरकोट सरपंच निर्मला डामोर ने ग्रामीणों के घर जा कर समस्या पूछी। इस दौरान किसी को नल जल एवम शिक्षा, स्वास्थ्य, सोसायटी, स्वच्छता आदि के संबंध में अपनी बात रखी। डामोर ने कहा लाडली बहना योजनाओं में जिसका नामांकन पत्र दाखिल न हुआ हो और किसी को असुविधा होती हैं आप मुझे कभी भी आकार बताओ हम समस्या का हल करेंगे। 

डामोर ने बताया वह हर वार्ड में जाकर उसकी समस्या का निराकार करना चाहती हूं।  प्रधानमंत्री मोदी जी के सिद्धांतों पर अटल रहूंगी ।  ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित हर सुविधा उपलब्ध कराना मेरा उद्देश्य है इसलिए मैं हर घर जाकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान के लिए मैदान में आई हूं, जितना मुझसे होगा वो तो मैं करूंगी और शासन को अवगत कराते हुए जो पात्र हैं उसे हर सुविधा का लाभ दिलाना मेरा कर्तव्य है।

गौरतलब है कि निर्मला डामोर पहली महिला सरपंच है जो सरपंच बनने के बाद ग्रामीणों से चर्चा करने समस्या जान रही है और उनका हल कर रही है। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि व भा.ज.पा.जिला कार्यकारणी सदस्य गजराज सिंह डामोर, कर्पलसिह डोडियार, सपना राठौर उपसरपं ,नानसिंह डामोर, बद्दीबाई, दुर्गा डोडियार ,संता मेडा, नंदी पचाया,वेला गामड़,राजू राठौड़ पंचायत सेवक आदि मौजूद थे।