सरफराज खान @उमरकोट
भादवी सुदी बीज के पावन अवसर एवं बाबा रामदेव पीर की जयंती पर आज ग्रामीणों ने जुलूस निकाला। जिसमें बाबा पीर रामदेव की प्रतिमा के साथ जयबाबा री के नारों से ग्राम गुंजा। बड़े हर्ष हुल्लास से ग्राम की हर गली नुक्कड़ से शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर में प्रातः काल से शांति हवन का आयोजन किया गया। हर समाज जन मौजूद थे । पण्डा भूरालाल राठौड़ के साथ समाजसेवी गजराजसिंह डामोर और नवनिर्वाचित सरपंच निर्मला डामोर ने रथ की अगवानी की गई और अंत मे अन्न कूट दिया गया। सभी गुरु भक्तो ने दर्शन किया।
