भारत पाकिस्तान सीमा का भ्रमण कर आये रासेयो वालंटियर्स का सम्मान

- Advertisement -

आलीराजपुर। शासकीय महाविद्यालय भाबरा ( चन्द्रशेखर आजाद नगर) के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 5 स्वयंसेवक द्वारा “मां तुझे प्रणाम योजना ” के अंतर्गत  भारत – पाकिस्तान सीमा  वाघा, अटारी, हुसैनीवाल, आदि सीमाओं का  भ्रमण किया गया | इन वालंटियर्स के सम्मान के लिए महाविद्यालय में कार्यक्रम रखा गया | 

संस्था के प्राचार्य डाॅ.एस.एस.डोडवे व महाविद्यालय के स्टाफ ने तिलक व माला पहना कर उनका सम्मान किया |भ्रमण करके आये विद्यार्थियों राजु मेड़ा, राजु नलवाया, पंकेश भयडी़या, सचिन मेडा़, व अनिल बामनिया  ने अपने अनुभव वृतांत में बताया कि उन्होंने भारत – पाकिस्तान सीमा के साथ जलियांवाला बाग ,शहीद भगतसिंह, सुखदेव,राजगुरु की समाधि , स्वर्ण मंदिर के दर्शन किये | साथ ही चन्द्रशेखर आजाद नगर क्षेत्र की मिट्टी और जल चढ़ाकर शहीदों को श्रध्दांजलि दी गयी | इस अवसर प्राचार्य ने कहा कि हमारे विधार्थियो ने यहां की मिट्टी और जल सीमा पर चढा़कर हमें गौरवान्वित किया है | कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कमलेश गणावा ने किया | कार्यक्रम में  महाविद्यालय के प्रो.एम.एस.डोडवा , प्रो. संदीप बामनिया डाॅ. वीरसिंह बरडे़  व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा| आभार डाॅ. शुभम चौहान ने माना |