प्राचीन देव स्थान बाबा बगासा देव महाराज प्रांगण में चल रहा है मवेशी मेला

0

डॉ. सरफराज खान @उमरकोट

ग्राम पंचायत झिरी में स्थित प्राचीन देव स्थान बाबा बगासा देव महाराज प्रांगण में मवेशी मेला लगाया गया है। 5 जनवरी से शुरू हुआ यह मेला 15 जनवरी तक चलेगा। यह मेला ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे बड़ा मेला कहलाता है। यहां बाहर से आए व्यापारियों ने बड़ी संख्या में मिठाई, नाश्ता, झूले चकरी, कपड़ो की दुकानें लगाई है। 

यह मेला करीब 10 दिनों का है। ग्रामीण इस मेले को पर्व के रूप में मानते हैं पानी ठहाने की व्यवस्था ग्राम वन समिति झिरी द्वारा होती हैं। शासन द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया है। बालक बालिकाओं को महिला एवम बाल विकास विभाग की टीम द्वारा बाल विवाह न करे इसकी समझाई भी दी जा रही है। महामारी को देखते हुए समाज जन सोशल डिस्टेंशन का पालन करने की समय समय पर हिदायत देते रहते है। कार्यक्रम को ग्राम वन समिति झिरी द्वारा संचालित किया जाता हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.