विकसित भारत संकल्प यात्रा में दी सरकार की योजना की जानकारी, पेसा एक्ट के बारे में भी बताया

- Advertisement -

प्रेम न्यूज एजेंसी, छकतला

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद पंचायत कठ्ठीवाड़ा कि ग्राम पंचायत अकलवा व आंधारकांच पहुंची। यहां प्रवीण कुमार चौहान जिला समन्वयक पेसा एक्ट जिला अलीराजपुर ने संबोधित किया। 

चौहान नेकि केंद्र सरकार द्वारा संचालित की गई जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने एवं केन्द्र शासन की समस्त योजनाओं को विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से समस्त विभाग के अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर विभागीय योजना के क्रियान्वयन कि जानकारी प्रदान की। साथ ही पेसा ग्राम सभा की शक्तियां एवं पेसा एक्ट के प्रावधानों को विस्तार से समझाया पेसा ग्राम सभा द्वारा आदिवासी समुदायों की संस्कृति और पारंपरिक मान्यताओं का संरक्षण। छोटे पैमाने के वन उत्पादों का कब्जा स्थानीय मुद्दों का समाधान भूमि के हस्तांतरण को रोकना ग्रामीण बाजारों पर नियंत्रण अनुसूचित जनजातियों के अन्य कानूनी अधिकारों से संबंधित मुद्दे पंचायत की विकास योजनाओं और कार्यक्रमों को उनके क्रियान्वयन में सहयोग  विभिन्न कार्यक्रमों और ग्राम सभा के माध्यम से लाभार्थियों की पहचान करना गांव के समाज के सभी पहलुओं के बीच सद्भाव और सहयोग को बढ़ावा देना ग्राम पंचायत द्वारा विचार किए जाने वाले किसी भी मुद्दे को ध्यान में रखना जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराए।