उत्साह से मनाया गया पीएम गरीब कल्याण अन्न उत्सव कार्यक्रम; हितग्राहियों को बांटा नि:शुल्क खाद्यान्न

- Advertisement -

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
आज शनिवार को पेटलावद विकासखंड में पीएम गरीब कल्याण अन्न उत्सव उत्साह से मनाया गया। नगर में स्थित विपणन सहकारी संस्था और आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था में यह आयोजन हुआ। दोनों जगह अतिथियों ने हितग्राहियों को नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया। पेटलावद की 14 संस्थाओं पर प्रति हितग्राहियों को 10-10 किलो खाद्यान्न बांटा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव वर्चुअल कार्यक्रम को मौजूद जन प्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारी सहित हितग्राहियों ने भी देखा। खाद्यान्न वितरण के पूर्व हितग्राहियों का तिलक लगाकर सम्मान किया गया।
आजा संस्था में अतिथि के रूप में नगर परिषद उपाध्यक्ष माया सयोगिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष शंकर राठौड़, राजू सतोगिया और विपणन सहकारी संस्था में अतिथि के रूप में अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप मांडोत, नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर भटेवरा, महामंत्री संजय कहार, मार्केटिंग अध्यक्ष नरेंद्रपाल सलूनिया, वरिष्ठ भाजपा नेता हनुमंत गांगाखेड़ी ने पीएम गरीब कल्याण अन्न उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने कहा कोई भी गरीब भूखा नहीं रहे, सरकार इस बात के लिए सदैव सजग, सतर्क और संवेदनशील है।