यंग स्टार क्रिकेट क्लब के टूर्नामेंट का आगाज 15 जनवरी, प्लेयर्स पर लगेगी इनामों की झड़ी

- Advertisement -

सलमान शेख, पेटलावद

यंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आगामी 15 जनवरी से क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। जिसमें पेटलावद अंचल के अलावा दाहोद, देवास, धार, सरदारपुर, रतलाम, झाबुआ, थांदला, मेघनगर, आलीराजपुर, बडऩगर, बदनावर सहित कई जगहों की टीमें हिस्सा लेगी।
टूर्नामेंट में प्रथम पुरूस्कार पेटलावद की पूर्व विधायक निर्मला भूरिया की ओर से 31 हजार 111 रूपए, द्वितीय 15 हजार 555 युवा समाजसेवी दीपक निमजा की ओर से दिया जाएगा। शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के मैदान पर होने वाले टूर्नामेंट में इंट्री फीस 1हजार 200 रूपए रखी गई हैं।
इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज (2,100) भाजपा महामंत्री सोनू विश्वकर्मा, बेस्ट बालर टूर्नामेंट (2,100) वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद व युवा नेता कमलेश लाला चौधरी, मैन ऑफ द मैच फायनल (1,500) भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष व वार्ड 14 के पार्षद किर्तीश चाणोदिया की ओर से, मैन ऑफ द मैच सेमीफायनल 1 (1,500) भाजपा नगर महामंत्री राहुल शुक्ला, बेस्ट केच (1,000) भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गजेंद्र नागर, मैन ऑफ द मैच सेमीफायनल 2 (1,500) श्याम चौधरी, बेस्ट बेट्समेन टूर्नामेंट (1,100) दैनिक अपनी दुनिया रिपोर्टर चंदू राठोड़ की ओर से, बेस्ट फील्डर टूर्नामेंट (1000) पवन खराड़ी की ओर से, बेस्ट सिक्स टूर्नामेंट (1100) माँ आशापुरा मोबाइल के प्रोपाइटर राजू भाई चोयल की ओर से, बेस्ट हूटर (700) स्व. काताबाई बोराना की स्मृति में बंटी बोराना, बेस्ट सिक्स फाइनल में (500) दीपक राठौड़ की ओर से दिया जाएगा। इसके अलावा 50 किमी से अधिक दूरी से आने वाली टीमों के लिए भोजन पैकेट की व्यवस्था होगी।
जोर-शोर से चल रही तैयारियां:
टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। क्लब के सदस्यो द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबूक, वाट्सएप आदि पर भी बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वहीं पोस्टर और फ्लेक्स भी छपावाएं गए है जो जगह-जगह लगाए जाएंगे।

)