झकनावदा मे वेक्सिनेशन को लेकर जनप्रतिनिधियों का सहयोग सराहनीय: कलेक्टर

- Advertisement -

जितेंद्र राठौर@ झकनावदा
झकनावदा मे वेक्सिनेशन सेंटर पर जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा पहुचे टीकाकरण सेंटर पर टीकाकरण के लिए बङी संख्या मे आमजन की उपस्थिति देखकर जिला कलेक्टर ने कहा झकनावदा के जनमानस मे जो उत्साह देखकर कहा जा सकता है कि झकनावदा मे जल्द ही 100% वेक्सिनेशन हो जायगा !
सांसद प्रतिनिधि सहित “जनप्रतिनिधियों द्रारा प्रशासन को मिल रहे सहयोग की प्रशंसा “
जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने झकनावदा पहुचकर सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा की तारीफ करते हुवे जिस तरह सांसद प्रतिनिधि और उनकी पूरी टीम लगातार वेक्सिनेशन को लेकर मेरे एवं पुरे प्रशासन के सम्पर्क मे रहकर जिस तरह प्रशासन का सहयोग कर रहे है झकनावदा के जनप्रतिनिधि बधाई के पात्र है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शिशिर गेमावत,बीएमओ डॉ.श्री डॉ.एम.एल.चौपडा, जिला स्तर से नियुक्त नोडल अधिकारी एवं जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी श्री मुकुल त्यागी, तहसीलदार श्री जितेन्द्र अलावा, नायब तहसीलदार श्री जगदीश वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री एन.एस. चौहान,प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह,सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश काॅसवा एवं जन शिक्षक श्री पुनचंद कोठारी,दिलीप सोलंकी,बालक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानध्यापक हेमेंद्र कुमार जोशी, हल्का पटवारी मलजी डामोर, ग्राम पंचायत सचिव भीमसिंह कटारा आदि उपस्थित थे।