एसडीएम के ओचक निरीक्षण मे सामने आई समस्याऐ

- Advertisement -

पेटलावद एसडीएम ने किया अस्पताल और पंचायत का औचक निरिश्रण………………झाबुआ लाईव  के लिए झकनावदा से जितेन्द राठौर कि रिपोर्ट..पेटलावद के नवागत एसडीएम अशौक कुमार जाधव आज सुबह अचानक झकनावदा पहुचे और प्रथामिक स्वास्थ केन्द का निरिश्रण करते हुए हास्पिटल के जनरल वार्ड एंव डिलेवरी वार्ड का निरिश्रण किया.एंव ओपिडी चैक करते हुए जरूरी दिशा निदे्श दिये..मेडिकल आफिसर डा.एम.एल.चौपडा ने पानी कि समस्या से अवगत कराया……..

किया नवनिमी्त पंचायत भवन का अवलोकन…एसडीएम जाधव ने निर्माणाधीन पंचायत भवन का अवलोकन करते हुए विवादित विझान भवन को भी देखा.जानकारी के अनुसार विझान भवन को अझात लोगो दा्रा धाराशाही कर दिया गया था.जिसका प्रकरण न्यायालय मे विचाराधीन है.एसडीएम ने गेहु खरीदी केन्द का निरिश्रण किया एंव अव्वस्था को देखते हुए पंबधक को निदेश दियेएसडीएम जाधव ने झाबुआ लाईव से बातचीत मे बताया कि पेटलावद तहसील के हर गांव का दौरा कर रहा हु .और भोगोलिक स्थिती से अवगत हो रहा हु.जरूरी दिशा निदेश दिये है आगे भी औचक निरिश्रण करूगा.कोई कमी पाई जाती है कार्यवाही कि जायगी.विझान का रिकार्ड देखने के बाद ही कुछ कह पाऊगाIMG-20150514-WA0022