VIDEO: बिहार के आरा में कोर्ट में विस्फोट, महिला समेत तीन की मौत, EXCLUSIVE वीडियो

0

बिहार के आरा जिले के सिविल कोर्ट परिसर में बम विस्फोट होने की खबर है। इस विस्फोट में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। विस्फोट में एक कांस्टेबल की भी मौत हुई है। जबकि 16 लोग घायल हुए हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस विस्फोट के पीछे कारणों की जांच करने में जुटी है। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के मुताबिक एक चश्मदीद ने बताया कि शुक्रवार को कोर्ट परिसर में एक महिला बैग में रखकर बम लाई थी। महिला एक कैदी से मिलने के लिए आई थी तभी बैग में विस्फोट हो गया।

एक महिला अपने साथ बम लेकर कोर्ट में गई थी और विस्फोट हो गया। छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। धमाके को देखते हुए घायलों की तादाद बढ़ सकती है, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और उनका इलाज जारी है। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। विस्फोट कोर्ट परिसर स्थित हाजत के पास हुआ। घटनास्थल का Exclusive Video.

इस विस्फोट के आत्मघाती होने का शक जाहिर किया गया है। इस बिंदु पर जांच करने के लिए पटना से विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। इस बीच पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने बयान दिया है कि प्राथमिक जांच में यह आतंकी हमला नहीं प्रतीत हो रहा है। इसके साथ ही आशंका जताई जा रही है कि कैदियों को छुड़ाने की यह एक साजिश हो सकती है। धमाका उस वक्‍त हुआ जब कैदियों की पेशी की जा रही थी। महिला के पास ही एक बैग में बम रखा था। माना जा रहा है कि महिला ही बम लेकर जा रही थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.