*5 दिवसीय नानीबाई रो मायरो महोत्सव 8 जून से*

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर

अलीराजपुर के असाडपुरा क्षेत्र में पवित्र पुरषोत्तम मास में “नानीबाई रो मायरो” महोत्सव का 5 दिवसीय आयोजन 8 जून शुक्रवार से माताजी मंदिर , शिवाजी मार्ग में होने जा रहा है। व्यास पीठ पर परम पूज्य जया दीदी प्रियाजी (इंदौर) के मुखारविंद से कथा का वाचन होगा। आयोजन के मुख्य यजमान जयेन्द्र सिंह तंवर, शैलेन्द्र सिंह तंवर व विनय तंवर ने बताया कि 5 दिवसीय मंगल महोत्सव में प्रथम दिन 8 जून को कलश एवं शोभायात्रा सायं 4 बजे से स्थानीय सर्वेश्वर महादेव मंदिर से निकल कर कथा स्थल तक पहुँचेगी।  प्रतिदिन कथा के विभिन्न प्रसंगों में 9 जून को जीवन चरित्र, 10 जून को पिता का अपमान, 11 जून को द्वारिका में मामेरे की तैयारी एवं कथा के अंतिम दिन 12 जून को नानीबाई रो मायरो प्रसंग का पाठ किया जाएगा। कथा का समय प्रतिदिन सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। कार्यक्रम के आयोजक तंवर परिवार ने नगर की सभी धर्मप्रेमी जनता को इस मंगल महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.