मेघनगर फुटतालाब हनुमान मंदिर बना लोगों की आस्था का केंद्र…हजारो की संख्या में लोग मंदिर में विराजित श्रीहनुमानजी की जीवंत प्रतिमा के दर्शनों करने पहुँच रहे
लोहित झामर
मेघनगर। पूरे प्रदेश में प्रति वर्ष बढ़ती उपस्थिति केँ नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले प्रदेश केँ सबसे भव्य धार्मिक आयोजनों में से एक फुटतालाब नवरात्री महोत्सव में आकर्षक विधुत सज्जा देखते ही बन रही हैँ दूर से दूर से आने वाले लोग विधुत सज्जा को निहारनें केँ साथ साथ आयोजन की प्रशंसा करते नही थक रहे हैँ l बैठक व्यवस्था से लेकर आयोजन स्थल और मंदिर केँ साथ साथ गरबा खेलने केँ स्थान तक कि व्यवस्था केँ लिए आयोजन सामिति केँ श्री मुकेशदास जी महाराज , वरिष्ठ सदस्य श्री सुरेशचंद्र पूरणमल जैन और रिंकू जैन केँ साथ सभी सदस्यों की प्रशंसा की जा रही हैँ l
