थाना परिसर में पौधापुलिस कर्मियों लगाए 51 फलदार पौधे

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

 पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता व थांदला पुलिस अनुभाग एस.डी.ओपी. मनोहर लाल गवली के मार्गदर्शन में मेघनगर थाना परिसर में थाना प्रभारी कोशल्या चौहान ने मय स्टाफ वृक्षारोपण किया । पौधारोपण में छायादार , फलदार पोधे लगाये गए इस अवसर पर मेघनगर पुलिस स्टाफ द्वारा थाना प्रागण में 51 पोधे लगाये गए ! जानकारी देते हुवे थाना प्रभारी कोशल्या चौहान ने बताया जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के मार्गदर्शन में पौधारोपण किया जा रहा है। पर्यावरण का मानव जीवन में बहुत महत्व है। हमें प्रकृति की रक्षा करना चाहिए पेड़ हमें ऑक्सीजन देते प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण समझने की दिशा में कार्य करना चाहिए इसी तारतम्य में जिले भर के पुलिस थानों के अलावा पुलिस चोकियो में भी पौधारोपण किया जायेगा ।आज हमारे द्वारा भी मेघनगर थाना प्रागंण में पौधारोपण किया गया जिसमे 20 फलदार तथा 31 छायादार पोधे लगाये गए जिनकी प्रतिदिन बारी बारी से पुलिस स्टाफ द्वारा देखरेख की जाएगी। पौधारोपण के दौरान थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ,हीरालाल मालीवाड ,आर एस झाला, आनंदीलाल चौहान, महेश भामदरे , कन्हैया लाल प्रजापत, धर्मेंद्र पटेल,मनोज मीणा,अनिल चौहान मनीषा तड़वाल, रेखा चौहान, रेखा पटेल, कुसुम ,ललिता सोलंकी ,सुशीला,पूनमचंद पाटीदार, फतेह सिं हबागड़िया,जोसफ वाणीया,जितेन्द्र बामनिया, राकेश चौहान,आदि स्टॉप उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.