6 बीघा जमीन में बनेगा हाईटेक मुक्तिधाम

May

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर भूपेदं बरमंडलिया की रिपोर्ट-

मेघनगर में निर्मित होने जा रहे हैं हाईटेक मुक्तिधाम की कुछ माह पूर्व नगर के सर्व धर्म धार्मिक आयोजनों में रूचि रखने वाले भरत मिस्त्री द्वारा यह अनूठी पहल की गई देखते ही देखते नगर के कई समाजसेवियों एवं नगर के गणमान्य नागरिक और युवा शक्ति मुक्तिधाम समिति से जुड़ते गए आज से 4 माह पूर्व आयोजित मुक्तिधाम संबंधी मीटिंग में मुक्तिधाम सीमांकन करवाने की बात की गई थी जो कि पूर्ण कर लिया गए साथी बीतते समय के साथ साथ एक नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाय पंकज जी वगरेचा के घर महोत्सव में पधारे कांग्रेस के सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा मुक्तिधाम निर्माण के लिए सहयोग राशि की घोषणा की गई उसका राशि भी आ चुकी है। 14 जून शाम 7 बजे स्थानीय मेघेश्वर महादेव मंदिर पर एक मीटिंग का आयोजन करते हुए रुपरेखा तैयार की गई जिसमें नगर के कई गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार साथि उपस्थित रहे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जनभागीदारी द्वारा इस मुक्तिधाम निर्माण के लिए राशि इक_ा किया जाएगा साथ निर्माण कार्य हो जाने के बाद जो भी सहयोग राशि दानदाता है उसे यह राशि मांगने पर रिटर्न कर दिया जाएगा मीटिंग के पहले दिन ही जन सहयोग एवं भागीदारी से एक लाख रुपए के लगभग राशि एकत्रित कर ली गई साथी उपस्थित गणमान्य नागरिक द्वारा मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष भरत जी मिस्त्री से अनुशंसा कर दिनांक 15 जून शाम तक गुजरात एवं मध्य प्रदेश के इंजीनियर द्वारा मुक्तिधाम का मौका मुआयना किया जावेगा साथ ही दिनांक 16 जून शाम 7 बजे मेघनगर के मेघेश्वर महादेव मंदिर पर मुक्तिधाम न्यास समिति का गठन किया जावेगा मुक्तिधाम की 6 बीघा जमींन पर बनने जा रहे इतने बड़े प्रोजेक्ट जिसमें तालाब का सौंदर्यकरण पेड़ पौधे नर्सरी पार्किंग गार्ड रूम, जलाऊ लकड़ी स्टॉक रूम, पानी की उचित व्यवस्था बैठक व्यवस्था लाइट और भी कई तरह के प्रोजेक्ट इसमें लगाए जाएंगे जो कि झाबुआ जिले का सबसे बड़ा मुक्तिधाम कहलायऐगा सर्वधर्म से मिल रहे सहयोग की आशा करते हुए शाम 16 जून शाम 7 बजे सभी गणमान्य नागरिक को बैठक में उपस्थित होने का निवेदन मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष भरतजी मिस्त्री द्वारा किया गया।