मेघनगर की 35 करोड़ की नल जल योजना हुई फेल, केमिकल से बैराज का हुआ पानी दूषित, अब पुरानी लाइन से होगा पेयजल सप्लाई
लोहित झामर, मेघनगर
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का विकास का सपना यहां कुछ ओर ही कहानी दिखा रहा है। बताया जा रहा है अधिकारियों एवं ठेकेदारों की सांठ गांठ के चलते दूषित केमिकल फैक्ट्रियों से लगातार तरल केमिकल नगर के जल सप्लाई होने वाले बैराज के पानी में मिल रहा है।
