खनिज विभाग द्वारा खनिज अवैध परिवहन जांच में रेत, गिट्टी अवैध परिवहन करते 03 डंपर जब्त

May

मेघनगर (लोहित झामर)

कलेक्टर जिला झाबुआ के निर्देशो के अनुक्रम में खनिज अधिकारी राकेश कनेरिया के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक शंकर कनेश द्वारा होम गार्ड जवानों के सहयोग से 12 जुलाई को की गई आकस्मिक जांच मे अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अभिवहन पारपत्र होना पाया गया।
खनिज दल को जांच के दौरान मेगनगर में डंपर MP43 ZC0531, MP43H0856 गिट्टी खनिज रेत अवैध परिवहन करते पाए जाने से जप्त कर थाना प्रभारी मेघनगर व थाना अभिरक्षा में रखा गया। इन वाहनो पर मध्यप्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।