मेघनगर की 35 करोड़ की नल जल योजना हुई फेल, केमिकल से बैराज का हुआ पानी दूषित, अब पुरानी लाइन से होगा पेयजल सप्लाई

0

लोहित झामर, मेघनगर 

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का विकास का सपना यहां कुछ ओर ही कहानी दिखा रहा है। बताया जा रहा है अधिकारियों एवं ठेकेदारों की सांठ गांठ के चलते दूषित केमिकल फैक्ट्रियों से लगातार तरल केमिकल नगर के जल सप्लाई होने वाले बैराज के पानी में मिल रहा है। 

इसके चलते पानी मटमेला एवं दुर्गन्धयुक्त आ रहा है। लिहाजा नगर मे नल जल योजना का पानी रोकना पड़ा। सूत्रों के अनुसार अब पुरानी लाइन से ही सप्लाई होगी परन्तु इसकी मूल जड़ ओद्योगिक क्षेत्र मे स्थापित दूषित केमिकल इकाईया जो अभी तक बेखौप अनैतिक रूप से संचालित हो रही है जिन पर कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह खड़े होते है एक दो इकाईयो पर अस्थाई रूप से प्रतिबंद लगाकर इतिश्री कर ली जाती है आगे चुनावी साल को देखते हुए नगरवासियो एवं आसपास के ग्रामीणों को प्रतिनिधियों से बड़ी उम्मीद है। 

कौन कौन सी इकाइयों से मेघनगर वासियों को नुकसान है अगले अंक मे उसका खुलासा किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.