16 घंटे ड्यूटी कर नगर को कर रहे सैनेटाइज, सफाईकर्मी बने कोरोना वॉरियर्स

May

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

जब जब देश में हानि हुई है। भगवान ने कई रूपों में अवतार लेकर दुनिया को विपदाओं से बचाया है। ऐसे ही सेवा के कई रूप मेघनगर परिषद कर्मियों के दिखाई दे रहे हैं। परिषद कर्मी कोरोना वॉरियर्स के रूप में इसलाइलाज बीमारी दो दो हाथ कर कई लोगों को राहत दे रहे हैं। कभी यह कर्मी हम्माल तो कभी सफाईकर्मी तो कभी सैनिटाइजरमैन तो कभी हाथ में डंडे लेकर सुरक्षाकर्मी भी बन जाते हैं कभी कभी भोजन वितरण से लगाकर पानी पिलाने तक की तमाम व्यवस्थाओं को स्वयं के कंधों पर लेकर जनसेवा देशभक्ति की एक मिसाल मेघनगर नगर परिषद कर्मियों द्वारा पेश की जा रही है। पूरे देश में कोरोना वायरस का बढ़ते संक्रमण के बीच सरकारें इसकी रोकथाम की कोशिश कर रही है। इस बीमारी से लोगों को बचाने में सबसे बड़ा योगदान मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मी के अलावा नगर परिषद कर्मियों का भी है। सफाईकर्मियों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे इसे देखते हुए मेघनगर नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर द्वारा ने सुरक्षा किट भी बांटे हैं। सभी सफाई कर्मचारियों को मास्क,सैनिटाइजर, टोपी, हैंड ग्लब्स, मोजा, रेनकोट, एप्रन, पैंट, शर्ट, साड़ी, टीशर्ट, जूता, बूट, लॉन्ग बूट, समेत कई अन्य सामान के साथ स्वच्छता पर्यवेक्षक रावत एवं नगर परिषद पर्यवेक्षक माधव सिंह चौहान की कोरोनावायरस रोकथाम की सेना लगतार 16 घन्टे यूनीफार्म पहनकर ही नगर में साफ-सफाई वह सेवा के कार्य करते हुए शहर में देखी जा सकती है। शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के भी निर्देश नगर परिषद कार्यपालन अधिकारी विकास डावर ने कहा कि श्नगर में आने वाले व्यक्तियों का हाथ सैनिटाइजर से साफ कराया जा रहे है।नगर में सफाई कर्मचारियों को मास्क वितरित करने के साथ सैनिटाइजर और अन्य उपकरण दिए गए हैं। सफाईकर्मियों को पूरे शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश भी दिए गए है।साथ ही नालियों की साफ.सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की है। श्उन्होंने कहा कि श्वार्डों में कूड़ा इक_ा न होए नालियों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस महामारी में सभी नगरवासी मिलकर सहयोग के साथ स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ा रहे है। इन सब कामों के साथ-साथ नगर के रेलवे स्टेशन पर भी सेवाएं दी जा रही है। नगर परिषद कर्मियों द्वारा नगर को सैनिटाइजर व रात्रि में फॉग मशीन से फ़ोगिग पूर्ण रूप से कार्य किया जा रहा है । बुधवार को नगर परिषद कर्मियों ने मानवता का नया रूप दिखा नगर में घूमने वाली एक दिमाग से अर्धविक्षित महिला को स्नान कराया और उसे नए कपड़े भी पहनाए नगर परिषद में 100 से अधिक कर्मियों ने कोरोना वॉरियर्स के रूप हर गली मोहल्ले मैं देश सेवा जन भक्ति के कार्यों की सराहना हो रही है।