सरपंच सचिव की बैठक में बोले शेखावत-सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर के प्रवास पर आए मध्य प्रदेश ग्रामीण एवं शहरी असंगठित कर्मकार मंडल के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सुल्तान सिंह शेखावत में जनपद पंचायत अध्यक्ष सुशीला भाभर द्वारा आयोजित सरपंच -सचिव की बैठक को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी महत्वपूर्ण योजनाओं असंगठित श्रमिक पंजीयन पर प्रकाश डालते हुए उक्त योजनाओं के आखिरी पायदान पर उपस्थित हितग्राही तक को लाभ पहुंचाने का निवेदन किया। इस दौरान विधायक कल सिंह भाबर ने बैठक में हर वर्ग को इस योजनाओं का लाभ इमानदारी से मिले के लिए सभी से राष्ट्रीय भाव से कार्य करने का निवेदन किया। भाबर ने यह भी आग्रह किया कि कुछ लोग अकेला चलो की भावना से समाज को तोड़ते हैं भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के भाव से कार्य कर रही है समरसता हमारे मन में है जो रहेगी। बैठक को जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेम भाभर भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम प्रजापति ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन जनपद सीईओ वीरेंद्र सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर रोजगार सहायक संघ द्वारा ज्ञापन के माध्यम से शासन के समक्ष अपनी मांग रखी। इस अवसर पर खेल प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गोलू उपाध्याय, जिला संयोजक हिम्मत सिंह कच्छावा, संयोजक दीपक मिश्रा, इरफान शेख, दिनेश दीवाना, अरविन गणावा, अनिल रावत, अजरु खान आदि का स्वागत किया गय। इसके बाद शेखावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए शासन की जो योजना वर्तमान में श्रमिक पंजीयन को लेकर चल रही है योजना के बारे मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनवरी माह में दो लाख लोगों की बैठक बुलाकर इस पर चर्चा की गई थे तब से यह पंजीयन अभियान शुरू किया गया है। अभी वर्तमान में मेरे द्वारा प्रदेश के 50 जिलों का दौरा कर यह पाया गया है कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन बिल्कुल सही तरीके से हो रहा है हां यह बात अलग है कि दपब की सरवर खराब होने से कहीं-कहीं पंजीयन होने पर दिक्कत आ रही है इस पंजीयन को लेकर प्रदेश के दो करोड़ लोगों का श्रमिक पंजीयन होना है पंजीयन होने पर शासन द्वारा इनको सर्टिफिकेट दिया जाएगा।इसी के साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा सभी कलेक्टरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कहीं पर भी गलत पंजीयन होने पर ऐसे अधिकारी की शिकायत आने पर उन पर ठोस कार्रवाई भी की जाएगी जो पात्र है उन्हें इस योजनाओं का लाभ मिलना ही चाहिए चाहे वह किसी भी पार्टी का हो शासन की योजनाओं का लाभ उस तक पहुंचना ही चाहिए। इस अवसर पर पत्रकार रहीम शेरानी, प्रकाश प्रजापति, भूपेंद्र बरमंडलिया, जिया उल हक कादरी, संदीप खत्री आदि ने श्रमिकों की कई समस्याओं को लेकर प्रश्न पूछे गए।