लोहित झामर, मेघनगर
सकल जैन समाज द्वारा मेघनगर के महावीर भवन से जयघोष के साथ नगर में रेली निकल कर थाना मेघनगर पर तहसीलदार रविंद्र चौहान थाना प्रभारी तुरसिंह डावर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संचालन विनोद बाफना ने किया और ज्ञापन का वाचन रजत कावड़िया ने किया।
