शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े तभी होगा कुरीतियों का नाश… विधायक वीर सिंह भूरिया

May

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

किसी भी वर्ग द्वारा समाज में फैली बुराईयों को हटाने में पहल करना समाज को स्वच्छ करने के समान है। समाज में फैल रही इन्हीं कुरितियों को हटाने के लिए मध्यप्रदेश शासन की मंशा पर मेघनगर राजस्व अनुविभाग द्वारा एक पहल की है।जिसके अंतर्गत अब दहेज न लेने और समाज को शराब से दूर करने की कोशिश के साथ साथ बल विवाह रोकथाम करने के लिए मेघनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले 61 ग्रामो के तड़वी पटेल का सम्मेलन मेघनगर शिक्षा खंड कार्यालय में रविवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर मेघनगर,थांदला विधानसभा के विधायक वीर सिंह भूरिया मेघनगर राजस्व अनुविभगिय अधिकारी पराग जैन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनोहर लाल गवली, तहसीलदार राजेश सोरते, जनपद सीईओ रावत, मेघनगर नगर मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर, विपणन संस्था के अध्यक्ष कालू सिह नलवाया, खंड शिक्षा अधिकारी अधिकारी मंगल सिंह, प्राचार्य देव हरे, नायाब तहसीलदार चौहान,पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रकाश भंडारी, रोटरी क्लब अपना के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री मेघनगर थाना प्रभारी मालीवाड़ सरपच प्रताप ताहेड,भुरका के आतिथ्य में आयोजन को प्रारंभ किया गया सर्वप्रथम आयोजन प्रारंभ होने पर मां वीणा वादिनी को पुष्प अर्पण किए गए तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों ने कुरीतियो को दूर करने के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त कीए।

तड़वी पटेल सम्मेलन में कुरीतियां समाप्त करने के लिए वक्ताओं के विशेष विचार साझा किए

सर्वप्रथम तड़वी पटेल को संबोधित करते हुए प्राचार्य देवहरे ने समाज में व्याप्त खेनी गुटका खाने की गंदी आदतों से हटने का जिक्र किया अधिकतर महिलाएं इन चीजों का सेवन करती है यह समाज में बुराई का प्रतीक है ।प्राचार्य ने जैसा खाए अन्न वैसा होए मन का भी स्लोगन दिया। वही रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री ने अपने विचारों में ब्लड डोनेशन पर जोर दिया आज भी आदिवासी समाज के युवक अपने ही परिजन को ब्लड डोनेट करने में संकुचित महसूस करते हैं उन्होंने भाईचारा और मित्रता पूर्ण रक्तदान महादान पर जोर देने की बात कही एसडीओपी मनोहर लाल गवली ने बाल विवाह रोकथाम पर आईपीसी की धाराओं को सरपंच सचिव से साझा किया साथ ही बालिका की उम्र अट्ठारह एवं बालक की उम्र शादी के लिए 21 वर्ष की बात को बताया।विपणन संस्था के अध्यक्ष कालू सिंह नलवाया ने पटेलिया समाज में दहेज प्रथा पर पूर्ण नियंत्रण और लगाम लगाने के कई उदाहरण दिए एवं समझदारी बेटी विवाह कर विदा करने की विशेष बात भी साझा की पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रकाश भंडारी ने भी अपने विचार दहेज दाफा कुप्रथा को खत्म करने के लिए व्यक्त किए एसडीएम पराग जैन ने विशेष रूप से केरल राज्य का उदाहरण देते हुए कहा कि केरल राज्य एक ऐसा राज्य है जहां पर शिक्षा को महत्व दिया गया शिक्षा से स्वास्थ्य बनता है और स्वास्थ्य से इंसान मजबूत जेन ने हलमा प्रथा का उदाहरण देकर एकजुट होकर कुप्रथा को दूर करने की बात कही विधायक वीर सिंह भूरिया ने भी आदिवासी भाषा में तड़वी पटेल को संबोधित किया एवं समाज में व्याप्त बुराइयों को जड़ से उखाड़ने का संकल्प भी करवाया ।मंच का संचालन सुमधुर आवाज में श्री पालावत ने किया आभार तहसीलदार राजेश सोरते ने माना।