शादी के बाद आना लेकर लौट रहे 25 सवारियों से लदी जीप को पुलिस ने पकड़कर अस्थाई जेल भेजा

May

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन सख्त रवैया अपनाते हुए है झाबुआ पुलिस अधीक्षक आसुतोष गुप्ता के निर्देश पर एसडीओपी एमएस गवली, थाना प्रभारी कैलाश चौहान के मार्गदर्शन में रंभापुर चौकी प्रभारी हरीसिंह चूंडावत एव उनके स्टाप द्वारा रंभापुर एवं आसपास के क्षेत्र में सघन चेकिंग के साथ गश्त के दौरान चौकी प्रभारी ने रंभापुर बस स्टैंड पर तूफान एमपी 45 बीबी 1767 तूफान को गुजरते हुए देखा व तुरन्त वाहन लो जब्त किया गया। इस दौरान आरोपी नूरू हुरला वसुनिया उम्र 29 वर्ष निवासी कासला रुनखेड़ा जो कि सामाजिक कार्यक्रम में कासला रुनखेडा 25 लोगो को भरकर नागनवट जा रहा था जिसे रंभापुर बस स्टैंड पर पकड़ा व अपराध क्रमांक 169/ 2021 एधारा 181 269 भादवि 51/60 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में प्रकरण पंजीकृत किया गया। कोरणा कफ्र्यू के सतत 4 दिनों में पुलिस ने बिना मास्क के 42 केस पंजीकृत करके सरकार को राजस्व प्राप्ति 6700 रु की वसूली की गई। हरीसिंह चुण्डावत ने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी एव बेवजह घुमने वालो अस्थाई जेल में भेजा जा रहा है।