शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस ने नगर में किया फ्लैगमार्च, पुलिस हूटर सुन घर के बाहर निकले आमजन

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

पश्चिमी मध्यप्रदेश के झाबुआ में प्रदेश का एकमात्र उपचुनाव है जिसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग आने वाली 21 तारीख को मतदान करने की तैयारियों में जुटा हुआ है ।इसी के चलते गुरुवार को जिला पुलिस कप्तान विनीत जैन के निर्देशानुसार मेघनगर पुलिस थाने से एक फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमे थांदला एसडीओपी मनोहर गवली, झाबुआ आरआई, मेघनगर थाना हीरालाल मालीवाड समेत सीआईएसएफ की 2 कंपनियां भी पुलिस के साथ मिलकर पूरे शहर में फ्लेगमार्च करती नजर आई।विभिन्न सिक्योरिटी कंपनियां जिन्हें झाबुआ में तैनात किया गया है।झाबुआ जिले से सटे राज्यो गुजरात और राजसथान बॉर्डर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रो में चौकी ओर थाना क्षेत्र में भी विवादास्पत स्थिति में शांति कायम रखने के लिए फ्लेगमार्च के माध्यम से झाबुआ और ग्रामीण अंचल की भौगिलिक स्थिति के स्मरण के लिए आज यह आयोजन किया गया। मेघनगर स्थानीय चौराहा भंडारी चौराहा, दशहरा मैदान ,साईं चौराहा, होते हुवे फ्लेगमार्च पूरे शहर में निकाला गया। फ्लैग मार्च में अश्व बल गुडसवारों की शक्ति प्रदर्शन और तैनाती भी दिखाई दी।इस फ्लेगमार्च के निकलने का दूसरा कारण जनता सुरक्षित और भयमुक्त हो कर मतदान कर सके और पुलिस सुरक्षा को सुनिश्चित बताते हुवे ये मार्च निकाला गया।दरसल झाबुआ जिले से सटे दोनों राज्यो गुजरात और राजस्थान की सीमाओं से मतदान पर किसी तरह का प्रभाव ना पड़े ओर साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से झाबुआ विधानसभा उपचुनाव 2019 में चुनाव सम्पन्न हो।इसी के तारतम्भ में झाबुआ विधानसभा उपचुनाव 2019 के प्रत्येक चौकी स्तर के साथ साथ सवेदनशिल क्षेत्रों पर कानून व्यवस्था बनी रहेगी।

 

)