शंकर मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ धूमधाम से महाआरती व प्रसादी भंडारा हुआ

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

 मेघनगर के समीप ग्राम माली ढोडी में शंकर मंदिर पर पांच दिवसीय धार्मिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ।ब्रह्मलीन महंत श्री 1008 जमना दास महाराज,महंत 108 रामदास महाराज, महंत श्री 1008 मोनी बाबा,महंत 108 दयाराम दास महाराज, महंत श्री राम स्वरूप दास त्यागी जी महाराज के शुभ आशीष से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के इस अवसर पर भगवान शनिदेव,माँ रानियां देवी,माँ सबरस देवी,माँ भरखा देवी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव किया गया। उक्त आयोजन के लाभार्थी अमृत अड – महाआरती, प्रवीण हाड़ा, संदीप सिंह नायक – कलश,राजू घोटी ,सलीम हाड़ी – ध्वजा,बहादुर दतला (पपु), भारत भाई हाड़ा,घण्टी कैलाश दातला बडा घण्टा के लाभार्थी बोली के साथ रहे। उक्त प्रतिष्ठा महोत्सव का अंतिम दिवस रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा पांच दिवसीय चले उक्त आयोजन के अंतिम दिन भोजन प्रशादी भंडारा में ग्रामीण सहित शहर की जनता ने भी धर्म की गंगा का लाभ लिया। पुण्य पावन धरा में बुधवार को विशाल भंडारा भी आयोजित किया जिसमें लगभग दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन एवं भोजन प्रसादी का लाभ दिया लिया।प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अध्यक्ष उदय सिंह हाड़ा ,उपाध्यक्ष बहादुर हाड़ा, भरत सिंह हाड़ा ,शंकर सिंह दातला, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह हाड़ा, मांगीलाल हाड़ा, सचिव दिनेश हाडी, महेंद्र दातला एवं कार्यकारिणी सदस्य अमृत हाडा, नगीन बोरा, बाबू सिंह घोती, पप्पू दातला,दीनू बोरा, गरवर कटारा, मांगीलाल जसु हाडा, राजेंद्र घोती,बाबू हाडी, मोती सिंह हाडा, बलवन्त हाडा, अरविंद दातला, व प्रहलाद हाडा ने उक्त आयोजन में मेहनत कर सफल बनाया।

)