विश्वकर्मा जयंती पर मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ ; पंचाल मिस्त्री समाज के समाज जन पहुंचे थाने

May

 भूपेंद्र बरमण्डलिया @मेघनगर

मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में सालों से बंद पड़ी एफ एक्स कंपनी के परिसर में 35 वर्ष पुराने विश्वकर्मा मंदिर पर विश्वकर्मा जयंती के दिन पूजा करने पहुंचे समाज जन ने मंदिर पहुंचने के बाद मूर्तियों को खंडित पाया। पांचाल समाज के आशीष पंचाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक अमावस्या पूनम पर समाज जन मंदिर पर दर्शन करने के लिए जाते रहते हैं।आज दोपहर के लगभग जब हम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो संगमरमर की बनी भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति के कई हाथ खंडित दिखे साथ ही विश्वकर्मा भगवान के आसपास बनी सेवकों की मूर्ति भी खंडित दिखाई दी।इतना ही नहीं भगवान गणेश के सिर को मूर्ति से अलग करके फेंक दिया गया। जिससे समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। पूरे घटना की जानकारी सभी को एकाएक होने के बाद सभी मेघनगर थाने पहुंचे ।जहां मेघनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के नाम विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। मेघनगर थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने समाज जन को आश्वस्त किया है कि कंपनी के आस-पास यदि कहीं सीसीटीवी कैमरे दिखाई देते हैं तो उन्हें भी खंगाले जाकर बहुत जल्दी ही मामले की तह तक पहुंचा जाएगा।