राजपूत करणी सेना ने वाहन रैली निकालकर पद्मावत फिल्म ना देखने का किया निवेदन

May

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
झाबुआ जिला करणी सेना फिल्म पद्मावत के विरोध में राजपूत करणी सेना द्वारा बुधवार को पूरे जिले में वाहन रैली निकाली गई जिसमे पेटलावद, थांदला होती हुई रैली मेघनगर के साईं चौराहे पर पहुंची। जहां पर राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह राठौर ने बताया कि फिल्म पद्मावती को इतिहास के साथ तोड़ मरोडक़र पेश किया जा रहा है। फिल्म में राजपूतों की शान रही रानी का जो किरदार है उस में कई ऐसे तथ्य हैं जिससे हिंदू धर्म एवं राजपूत समाज कि परंपरा को गलत तरीके से फिल्माया ह ैजिससे कहीं ना कहीं हमारी सस्कृति को हानि पहुंचेगी। साथ ही यदि मूवी जिला झाबुआ के किसी भी सिनेमाघर में दिखाई जाती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन एवं सिनेमाघर मालिक की रहेगी। जिले की समस्त जनता से आह्वान किया है की फिल्म को देखने ना जाए एवं हमारी संस्कृति जो कि हिंदुस्तान को विरासत में मिली है उसे बरकरार रखे। इस अवसर पर राजपूत करणी सेना वाहन रैली के रूप में अंतरवेलिया-फूलमाल होते हुए झाबुआ कलेक्टर ऑफिस पहुंची जहां उन्होंने राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम कलेक्टर आशीष सक्सेना को ज्ञापन भी दिया। इस अवसर पर राजपूत करणी सेना के प्रभारी ऋतुराज सिंह उमरकोट, जिला उपाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह सारंगी, जिला संयोजक हेमेंद्र सिंह गेहंडी एवं पूरे जिले के ग्राम कस्बा एवं शहरों के राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता ने हुंकार भरी एवं वाहन रैली में शामिल हुए।