मन से प्रार्थना करने पर नि:संतान दंपत्ति को मां मातृत्व प्रदान करती है : फादर अश्विन

May

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
sमातृत्व की मां मिल्क ग्रोटो पर 9वां वर्षीय त्योहार श्रद्धा व भक्तिभाव से गोपालपुरा नवीन नवापाड़ा में मनाया जा रहा है। इस कड़ी में एसडीबी यूथ डायरेक्टर फादर अश्विन माल अलीराजपुर द्वारा नोवेना में आशीष वचन शुरू किया तालियों से पंडाल गूंज उठा। उन्होंने अपने आशीष वचन ने कहा कि पवित्र और सच्चा रिश्ता मां और संतान का है। एक स्त्री, एक आत्मा को अपने शरीर में धारण कर नौ माह गर्भ में रखकर एक मनुष्य के शरीर के रूप में पैदा करती है, तब वह मां कहलाती है। मां और संतान का रिश्ता सच्चा व पवित्र होने के साथ-साथ भावनाओं से भी जुड़ा होता है तथा अति महत्वपूर्ण भी होता है। यदि विश्वास नहीं होता हो तो अपने आसपास ऐसे लोगों की तलाश करें जिनकी मां नहीं है। आप फिर उनसे इस रिश्ते के बारे में पूछे। मां की कमी का दर्द भरा अहसास उसकी जुबां के साथ-साथ आंखों में भी झलकेगा। फादर अश्विन माल ने कहा कि मातृत्व की मां मातृत्व प्रदान करने वाली माता है, ऐसी माता का सानिध्य ऐसी मां की छाया हम सब पर सदैव बनी रहे, मातृत्व की मां मिल्क ग्रोटो एक ऐसा धाम है जहा मां से की हुई हर प्राथनाएं स्वीकार होती है जो सच्चे मन से मां से प्रार्थना करते है मातृत्व की मां, नि:संतान दम्पति को मातृत्व प्रदान करती है मातृत्व की मां के चमत्कारों की जितनी चर्चा की जाए उतनी कम है मातृत्व नी आई ने हम सभी का शत शत नमन करने यहां पहुंचे हैं।