भाजपा मंडल मेघनगर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर करेगा पौधारोपण

May

मेघनगर – भारतीय जनता पार्टी मंडल की वृहद बैठक शनिवार को दोपहर 12 बजे स्थानीय कम्प्यूनिटी हॉल में प्रारंभ हुई। बैठक को मुख्य वक्ता गौरसिंह वसुनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने जो काम हमको दिया है उसको पूरी निष्ठा से करे ताकी पार्टी की मंशानुसार हमारा प्रतिमाह मतदान केन्द्र प्रवास हो सके। बैठक को मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता ने कहा कि हम मेघनगर मण्डल की 61 पंचायत व 1 नगर परिशद है जिसमें 127 मतदान केन्द्र है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 25-25 पौधें लगाकर संगठन द्वारा दिए गए लक्ष्य को 2 से 6 जुलाई तक पूरा कर लेगे वही आज हम प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं को पौधें वितरण कर रहे है। बैठक को भाजपा के जिला महामंत्री राजू डामोर, पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के रामसिंह मेरावत, मंडी पूर्व अध्यक्ष फतेसिंह नायक, जनपद उपाध्यक्ष नरवरसिंह हाडा ने भी संबोधित किया। बैठक में बाबू मचार, कमलेश मचार, रसिया पारगी, कमलेश डामोर, प्रेम भाबर, गेमल वाघेला, प्रेम बसोड, लक्ष्मणसिंह बेरावत, बल्लु भूरिया, लक्ष्मणसिंह नायक, केशव डामोर, पंकज राठौर, पंकज गुर्जर, कमलेश गुर्जर, कौशल सोनी, भूपेश भानपूरिया, शांति सोलंकी, संतोष परमार, सागरमल जैन, राकेश खराडी, रूमाल डामोर, बालु चरपोटा, तेरसिंह मचार, बाबू चौहान, तकेसिंह घोती, राकेश शर्मा, प्रकाश डामोर, जवला बाबुजी सहित भाजपा के जिला मंडल के पदाधिकारी, सेक्टर प्रभारी ,ग्राम केन्द्र के पालक संयोजक, सक्रिय सदस्य, जनपद जिला सदस्य, सरपंच उपस्थित थे। इससे पूर्व शुभारंभ में जन गण मन व समापन पर वंदे मातरम गान गाया गया। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री सचिन प्रजापत ने तथा आभार पूर्व सरपंच नटवर बामनिया ने माना।