मेघनगर – नगर परिषद मेघनगर के खंडहर भवन को बहुमंजिला बनाने के लिये प्रदेश के काबिना मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य अपने काफिले के साथ मेघनगर पहुंचे। जहां पर जिला भाजपा के अध्यक्ष दौलत भावसार तथा अनुसूचित जनजाति मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र पटेल, लक्ष्मीनारायण पाठक, मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता, पूर्व जिला महामंत्री राजु डामोर, पूर्व उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रजापती, जनपद उपाध्यक्ष नरवर हाडा, नगर परिषद अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया ने तथा उपस्थित पार्षदों व गणमान्य नागरिको ने प्रभारी मंत्री का पुष्पमाला से स्वागत किया। स्वागत के पूर्व अतिथियों द्वारा भूमिपूजन कर मंत्रोच्चार के पश्चात गेंती चलाकर 80 लाख के नगर परिषद के बहुमंजिला भवन का भूमि पूजन किया। उसके पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आर्य ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणा के अनुसार भवन का भूमिपूजन कर रहे है वही पेयजल के निदान के लिए रात्रि में मैने झाबुआ में जिला कलेक्टर को सख्त निर्देश दिए है। नगर के विकास में मैं हमेशा तैयार रहता हूूं और मैं यहां जिले में भ्रमण कर समस्याओ से अवगत होकर तत्काल निदान भी करता हॅू। कार्यक्रम को गजेन्द्र पटेल, दौलत भावसार, लक्ष्मीनारायण ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पार्षद भूपेश भानपूरिया, राकेश खराडी, शांति सोलंकी, बबली संतोश परमार, कालु बसौड, आनंदी पडियार, जोगी वसुनिया सहित भाजपा मंडल के महामंत्री कमलेश मचार, सुजानमल जैन, बाबू मचार, विनोद बाफना, विपणन अध्यक्ष संजय श्रीवास, वाहिद बाबा, सागरमल जैन, प्रेमसिंह बसौड, सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता व पत्रकारउपस्थित थे।
Trending
- जनजाति विकास मंच ने वन संचार कार्यक्रम आयोजित किया, युवाओं ने किया श्रमदान
- जिला पंचायत सदस्य डावर ने बड़ा गुडा में स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन
- देवकीनन्दन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
- आम्बुआ में बिजली की कड़क तथा बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हुई
- नानपुर में गो-तस्करी पर ग्रामीणों ने उठाया कड़ा कदम, पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
- संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय एवं भव्य आयोजन
- जोबट में इस दिन चार घंटे बंद रहेगी बिजली
- ग्रामसभा में उठा नानपुर में बन रहे स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का मामला
- मां पीतांबर गोरक्षा समिति को सामाजिक संगठन एवं ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित
- चारभुजा नाथ के दर्शन हेतु 20 श्रद्धालुओं का जत्था पैदल रवाना हुआ