पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने पिलाई पोलियो की खुराक

May

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
शासन द्वारा सघन पल्स पोलियो टीकाकरण का कार्यक्रम रविवार को नगर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, टेंपो स्टैंड आदि जगह पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस कार्यक्रम मे बीएमओ मेघनगर डॉ सेलक्षी वर्मा, समाजसेवी विनोद बाफना, रोटरी क्लब अपना के पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल नायक, डॉक्टर किशोर नायक, रोटेरियन नीलेश भानपुरिया, विशाल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। मेघनगर परिषद से योगेश पांचाल शासकीय हॉस्पिटल से निर्मला भूरिया, निर्मला डामोर, मीना सिसौदिया, अनिता भूरिया, सुनीता डामोर पोलियो कैंपों में अपनी सेवाएं दी। गौरतलब है कि रोटरी क्लब ने देश के साथ पूरे विश्व में पोलियो का रोग मिटाने के लिए के लिए कई शासकीय संस्थाओं के साथ कार्य कर कंधे से कंधा मिलाया है। इसी तारतम्य में रविवार को सभी पल्स पोलियो कैंप में अपनी सेवाएं दी। साथ ही 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा भी पिलाई एवं उनका ध्यान आकृष्ट करने के लिए मैंगो जूस भी वितरित किया गया।
ग्रामीण क्षेत्र रंभापुर में भी पल्स पोलियो अभियान रहा जोरो पर
मेघनगर के समीप ग्राम रंभापुर के प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र एवं व्यस्ततम चौराहों का पल्स पोलियो अभियान के तहत पल्स पोलियो दवा बच्चों को पिलाई गई, जिसमें राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के ट्रेनर छाया पटेल, राजनारयण हटिला, आशा सहयोगी अनीता डामोर, आशा उर्मिला बरमंडलिया, साथिया शिवानी आदि उपस्थित रहे।