दो बाइक सवार आपस मे भिड़े , 2 गम्भीर घायल

May

 भूपेंद्र बरमण्डलिया @ मेघनगर

मेघनगर में गल्स होस्टल के समीप गुजरपाड़ा रोड़ पर दो बाइक सवार आपस मे टकरा गए । इस हादसे में दिनेश झाड़ निवासी झाड़कीटोडी, राकेश हाड़ा निवासी बड़ा घोसलिया गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झाबुआ एवं दाहोद रेफर किया गया है। वही
तोलु बिलवाल का प्राथमिक उपचार मेघनगर स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद उसे भी झाबुआ रेफर किया गया है। इस मामले में जानकारी देते हुवे डॉक्टर विनोद नायक ने बताया कि हालत को देखते हुवे उन्हें आगे रेफर किया गया है। घटना की सूचना के बाद 108 मौके पर पहुची ओर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर लाया गया