थाना प्रभारी ने पैदल मार्च निकालकर चलाया चेकिंग अभियान, होटलों चेक की, ठेला व्यवसायियों को दी नसीहत

May

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
नवागत थाना प्रभारी तेजतर्रार छवि से जाने जाने वाली आरती चराटे ने शनिवार शाम को मेघनगर थाना स्टाफ के पूरे दल बल के साथ मिलकर नगर के मुख्य मार्गों पर पैदल मार्च निकाला। नगर के मुख्य चौराहे पर जहां ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं है वहां पर ठेला व्यवसाय को संदेश देकर उन्हें ठीक जगह ठेला लगाने की समझाइश दी गई जिससे यातायात बाधित न हो। मेघनगर, झाबुआ, अलीराजपुर एवं धार जिलों का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन के साथ यहां पर कई यात्रियों का आना जाना रहता है जिसको लेकर नगर की शिव शक्ति, स्नेह पैलेस, अमर शान्ति, कृष्णा लॉज होटल की चेकिंग भी की गई। होटल मालिकों को स्पष्ट हिदायत दी गई कि बिना आधार कार्ड आईडी के किसी व्यक्ति को रूम न दे व आवक जावक रजिस्टर भी पूरी तरह से मेंटेन रखे। उक्त सघन चेकिंग पूर्व में भारतीय वायु सेना द्वारा पिछले दिनों की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सुरक्षा के मद्देनजर पूरे जिले के साथ साथ पुलिस थाना मेघनगर में की गई। नवागत थाना प्रभारी सिंघम लेडी आरती चराटे ने बताया कि पूर्व में वारदातों का ग्राम बड़ा है जिसको कम करने की पूरी कोशिश की जाएगी। समय समय फ्लैगमार्च भी निकाला जाएगा। आगामी लोकसभा चुनाव मद्देनजर जब तक चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से नहीं हो जाते तब तक चेकिंग अभियान सतत रूप से जारी रहेगा व संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। साथ ही समय समय पर घुड़सवार द्वारा भी मेघनगर वन क्षेत्र में सर्चिंग व रात्रि गश्त करने की बात सुरक्षा दृष्टियान कही।
)