जीवन ज्योति हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट के बताए फायदे

May

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
स्थानीय जीवन ज्योति हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन सीआरआई झाबुआ यूनिट द्वारा किया गया। इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि बिशप बसील भूरिया एसवीडी, बीएमओ मेघनगर डॉ. शेलेक्षी वर्मा, झाबुआ धर्मप्रान्त के वीजी फादर पीटर खराड़ी, प्रबन्धक फादर पीए थॉमस, ब्लड बैंक आफिसर व जीवन ज्योति हस्पिटल की डॉ. मारिया जोन उपस्थित थे। रक्तदान शिविर कार्यक्रम का संचालन सीआरआई झाबुआ यूनिट के अध्यक्ष फादर एंड्यू लोबू, एसवीडी द्वारा किया गया। इस अवसर पर यूनिट के सभी सदस्य इस शिविर में उपस्थित थे। इस शिविर में फादर, सिस्टर्स एवं अन्य भाई-बहनों ने रक्तदान करके अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर बिशप बसील भूरिया, डॉ. शेलेक्षी ने भी रक्तदान के महत्व को समझाया तथा रक्तदान करने के लिए समझाइश दी। अंत मे आभार सिस्टर जोयसी ने माना। इस रक्तदान शिविर में 13 यूनिट रक्तदान किया गया।
)