खाटू श्याम की भजन संध्या में झूम उठे श्याम प्रेमी व श्रद्धालु

0

 भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर


:- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तृतीय खाटू श्याम जी की भजन संध्या बड़े रामजी मन्दिर के प्रांगण में दिि रात्रि 8 बजे से धार्मिक कार्यक्रम में खाटू श्यामजी के शीश का श्रंगार इतना आकर्षक एव अलौकिक था कि वास्तव में रंभापुर एव खाटू में कोई भी अंतर नही आ रहा था । प्रारम्भ में बाबा की ज्योत आरम्भ हुई इसके पश्चात गणेश एव हनुमान वन्दना के साथ बाबा के भजनों की अदभुत शाम रही श्याम के नाम । शाही मंच एव श्याम प्रेमी की पोशाके धारण करकर रंभापुर के सभी श्याम प्रेमी एव थांदला,झाबुआ, मेघनगर से पधारे श्याम दीवाने एव रंभापुर तथा आस पास के क्षेत्र से करीबन 1000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा की मस्ती में झूम कर बाबा की ज्योत जलाकर आरधना की । इसमें गायक कलाकार अरुण सोनी, जीतू नारायण,यामिनी सोनी एव ढोलक वादन में मनोज  प्रजापति , ऑर्गन कलाकार मोहम्मद भाई, ऑक्टोपेड में दिनेश सोनी एव पंकज भाई ढोल ने अपनी कला के माध्यम से बाबा की आराधना एव भजनों से श्याम दीवानो का दिल जीत लिया । भजनों की प्रस्तुति में बाबा की कथा एव बाबा के भजन ” जिसकी उँगली पर चलता ये संसार है ,वह खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है” पर श्याम प्रेमी झूम उठे यह भजन संध्या की शाम देर रात 2 बजे तक चली एव इस कार्यक्रम में हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक श्री उर्स कमेटी के तत्वाधान मे संयोजक  अब्दुल कादर ने चाय काफी की व्यवस्था का संचालन समस्त भक्तो के लिए निःशुल्क किया गया । इस कार्यक्रम का सफल आयोजन  श्याम ग्रुप रंभापुर एव ग्राम के युवा वर्गो का सराहनीय सहयोग रहा है।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.