कमलेश श्रीवास्तव मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत

May

मेघनगर से भूपेंद्र बरमण्डलिया की रिपोर्ट:-

विगत 15 वर्षो से कर्मचारी हित में सराहनीय कार्य कर रहे कमलेश  श्रीवास्तव की सेवाओं को ध्यान में रखते हुए प्रांतीय महामंत्री बी डी गौतम ने उन्हें मध्यप्रदेश विधुत कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है ।  इसके साथ ही प्रांतीय उपाध्यक्ष की अनुशंसा पर झाबुआ वृत की अन्य शाखाओं का गठन किया गया जिसमें झाबुआ वृत स्तर पर दिलीपसिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं विकास निगम, क्षेत्रीय सचिव, झाबुआ संभाग स्तर पर नरेशचन्द्र परमार, अध्यक्ष और  महेन्द्र शर्मा, सचिव और अलिराजपुर संभाग स्तर पर  बद्रीप्रसाद वर्मा, अध्यक्ष और  विकास राठौर, सचिव मनोनीत किए गए । इसके अतिरिक्त तीन प्रकोष्ठ गठीत किए गए उसमें पेंशनर प्रकोष्ठ में  रामचरणदास बैरागी, अध्यक्ष एवं हरिओम जोशी , सचिव, संविदा कर्मचारी प्रकोष्ठ में दीपक पांचाल, अध्यक्ष एवं  निलेश  बैरागी, सचिव तथा आउटसोर्सिंग प्रकोष्ठ में श्री गणेश  पाटीदार, अध्यक्ष एवं मो0 अफजल खान, सचिव के पद पर मनोनीत किए गए । इसके साथ ही प्रांतीय उपाध्यक्ष ने यह आशा  और उम्मीद जताई है कि यह एक मजबुत संगठन के रूप में कार्यरत होगा एवं संगठन की थीम यह है कि मजबुती के साथ कर्मचारी हित की दिशा  में कार्य किए जाएंगे ।