उमेशमुनिजी मसा के साहित्य का हुआ प्रकाशन

May

अब इंदौर में भी हमेशा उपलब्ध रहेंगें आचार्यश्री के साहित्य
झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
आचार्यश्री उमेशमुनिजी मसा तथा साधु साध्वीवृंद द्वारा रचित साहित्य जो कि नगर की पूज्य नंदाचार्य साहित्य समिति द्वारा प्रकाशित किया जाकर अल्पमूल्य में विक्रय किया जाता है। अब से वह इंदौर में भी कार्यालय के रूप में हमेशा उपलब्ध रहेगा। उक्त जानकारी देते हुए समिति के पंकज वागरेचा ने बताया कि गत दिनों इंदौर में धर्मसभा के दौरान पूज्य धर्मेन्द्रमुनिजी मसा ने इस आशय की बात रखते हुए कहा कि आचार्यश्री द्वारा रचित साहित्य के प्रति इंदौर व आसपास के क्षेत्र में हमेशा ही मांग बनी रहती है जिसकी मेघनगर समिति द्वारा समय समय पर पूर्ति भी की जाती है मगर यहां व आसपास के क्षेत्र में हमेशा उक्त समिति द्वारा प्रकाशित साहित्य सभी को आसानी से उपलब्ध रहे इसके लिये यहां भी कुछ व्यवस्था होना चाहिए। गुरूदेव के उक्त व्यक्तव्य पर समिति द्वारा इंदौर में एक कार्यालय के रूप में अणु स्वाध्याय भवन स्कीम नं. 71 पर भी हमेशा सभी प्रकार की पुस्तके जो समिति द्वारा प्रकाशित की जा रही है उपलब्ध रखने का निर्णय लिया जिसमें इंदौर के सुमित चोपड़ा अपनी सेवांए देगे। उक्त घोषणा से नगर सहित इंदौर व आसपास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं में हर्ष है। सभी ने पूज्य नंदाचार्य साहित्य समिति के उक्त सरहानीय निर्णय को साहित्य के क्षेत्र में नई सौगात के रूप में सरहानीय कदम बताया। गौरतलब है कि मेघनगर में वर्ष 1986 के दौरान आचार्यश्री उमेशमुनि मसा के आशीर्वचन से ही उक्त समिति की नींव रखी गई थी व तब से लेकर अब तक समिति द्वारा सेवा भावना से अल्पमूल्य पर सैकड़ों साहित्य प्रकाशित कर आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।