रंभापुर पुलिस चौकी प्रभारी पायल शर्मा का कल्याणपुरा ट्रांसफर चुंडावत होंगे चौकी प्रभारी

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर-

झाबुआ जिला पुलिस कप्तान विनीत जैन के आदेशानुसार जिले में कई जगह ठोक बंद तबादले हुए। मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस रंभापुर चौकी में पदस्थ प्रभारी पायल शर्मा की नवीन पदस्थापना कल्याणपुरा के थाना में कर दी गई है। वहीं अब रंभापुर पुलिस चौकी नवनगत प्रभारी श्री चुंडावत होंगे जो पूर्व में 5 साल पहले अपनी सेवाएं रंभापुर चौकी पर दे चुके हैं।उक्त ऐरिया राज्य बोडर क्षेत्र होने से यहां पर अक्सर अपराध और वारदात बड़ी संख्या में होते हैं। लेकिन यहां के रहवासियों ने हत्या,लूट डकैती पर चौकी प्रभारी चुंडावत के आने से इन अपराधों पर अंकुश लगेगा ऐसी उम्मीद यहां के स्थानीय रहवासियों ने की है ।

*6 माह में चौकी प्रभारी पायल शर्मा की यह रही उपलब्धियां*

पायल शर्मा के 6 माह के कार्यकाल में उन्होंने 7 लगभग स्थाई वारंटी पकड़े। एक बार लगभग 1500 पेटी अवैध शराब व दुशरी बार 330 पेटी अवैध शराब पकड़ी व कई पति पत्नी के झगड़ों का आपसी सुलह कन्वेंस के द्वारा भी किया। पालय शर्मा ने स्थानीय बच्चों को शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में भी स्कूल जाकर जानकारी देती रहती थी। इतनी कम उम्र में चौकी प्रभारी के पद पर अपने दायित्व को निभाने के बाद रंभापुर से स्थानांतरण के बाद स्थानीय रहवासियों ने पायल शर्मा के कार्यकाल में किए गए कार्यों की सराहना की।