पिपलखुटा हनुमंत आश्रम पर धूमधाम से मनाया गया गुरुपूर्णिमा महोत्सव

- Advertisement -

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले का प्रसिद्ध तीर्थस्थल हनुमंत आश्रम पिपलखुटा धाम जो की दाड़की वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध तीर्थस्थल पर शनिवार को श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव बडी धूमधाम के साथ मनाया गया इस गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर यहां विराजित श्री हनुमान जी की प्रतिमा को आकर्षक रूप से सजाया गया उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष यहाँ भव्य स्तर पर मेले का आयोजन गुरु पूर्णिमा पर किया जाता है लेकिन इस बार शासन के नियमों का पालन करते हुए सीमित संख्या में ही लोग पहुच रहे और भगवान हनुमान जी और विराजीत चारों धाम के भगवान के दर्शन कर दाड़की वाले बाबा जमनादास जी महाराज की प्रतिमा के भी दर्शन कर महंत 108 दयाराम दास जी महाराज का आशीर्वाद लिया। यहाँ विराजीत भगवान हनुमान और चारो धाम के विराजीत भगवान को छप्पन भोग भी लगाया गया। और मंदिर परिसर में भजन संध्या प्रस्तुति की गई जिससे पूरा वातावरण पवित्र धार्मिक मय हो गया। और श्री हनुमान  की महा आरती के बाद महा प्रसादी का वितरण कर भंडारे का आयोजन भी किया गया वही प्रशासन की और से मेघनगर एसडीएम लक्ष्मीनारायण गर्ग,नायाब तहसीदार विजय चौहान,थाना प्रभारी कैलाश चौहान,रम्भापुर चौकी प्रभारी हरिसिंह चूड़ावत ,नवल सिंह बघेल सहित पुलिस दलबल के साथ मौजूद थी