उज्जवला के गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, बड़े हादसे मे उजड़ा ग्रामीण का आशियाना

- Advertisement -

गोपाल राठौड़, कट्ठीवाडा

अलीराजपुर  जिले के कट्ठीवाडा  के समीप  एक गांव मे उज्जवला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर पर चाय बनाते समय गैस सिलेंडर मे अचानक आग पकड़ ली और कुछ ही देर में  आग बढ़ने लगी और उसमें ब्लास्ट हो गया।  हादसे में ग्रामीण का आशियाना जल गया। और सारा सामान टूट फुट गया ।

 

यह घटना   दलू पिता खापरिया गाव वाव के उजाडिया फलिया  मे शुक्रवार शाम करिब 7 बजे हुई।  पीड़ित दलू के अनुसार वह लगभग 8 दिन पहले उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर डुंगर गांव के गैस एजेंसी डूंगर गांव इण्डेन गैस वितरण संस्था से लेकर आया था। शुक्रवार शाम वह गैस चूल्हे पर  चाय बना रहा रहा था, तभी सिलेंडर पर लगी पाइप ने आग पकड़ ली। यह देख परिवार के लोग डर के मारे घर से बहार निकल गये। कुछ समय बाद सिलेंडर फट गया। इस घटना के बाद पुरे फलिए मे अफरा तफरी मच  गई। इसमें किसी तरह परिजन तो बच  गए मगर ब्लास्ट के बाद दलू  के घर की हालत एवं सिलेंडर गैस  चूल्हा की स्थिति को देखकर  इस गैस से ग्रामीण काफ़ी  भयभीत  दिखाई दिए।