प्रभारी मंत्री ने दी जोबट विधानसभा से करोड़ो की सौगात, पुलिया डेम व बाउंड्री वॉल का किया भूमिपूजन

- Advertisement -

सुनील खेड़े@जोबट 

जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत वाग्दी में उन 79.77 लाख की लागत से निर्माण होने वाले पुलिया व जोबट डोही नदी का जिले के प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने किया भूमिपूजन।

जोबट जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत वागदी के टोकरा नदी 79.77 लाख की लागत से बनने वाले पुलिया निर्माण व दोही नदी पर 1 करोड़ 1लाख की बाउंड्री वॉल का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया है। जिसमें मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के द्वारा भूमि पूजन कर गेती चलाकर पुलिया निर्माण व बाउंड्री वॉल का शुभारंभ उन्होंने किया है इस मौके पर ग्राम वासियों अनेक सौगाते दी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

प्रभारी मंत्री के ग्राम वागदी पहुचने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें मुख्य मांग प्रदेशआंगनवाड़ी कार्यकर्ता को स्थाई करने व प्रदेश सरकार से मिल रही योजनाओं के सभी लाभ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिले, जिस पर प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही आपके मांगों का निराकरण प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा।

वार्ड 8 में सड़क नही होने से वार्डवासियों ने दिया आवेदन 

जोबट डोही नदी पर बने पुल बनने के बाद से वार्ड 8 में सड़क खत्म हो गई है वार्ड वासियों ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया और ज्ञापन दिया जिसमें वार्ड वासियों ने मांग की की पुल निर्माण होने से हमारा रास्ता बंद हो गया है और इसी रास्ते पर गायत्री स्कूल भी है जिससे वार्ड वासी और स्कूल के बच्चों को स्कूल जाने में आने जाने में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए हम चाहते हैं कि पुल के पास से धर्मदा ट्रस्ट की जमीन के पास से हमको रास्ता दिया जाए ताकि हमको मुसीबतों का सामना ना करना पड़े जिस पर प्रभारी मंत्री ने तत्काल कलेक्टर अलीराजपुर को आदेश किया कि जल्द ही इनकी समस्या का समाधान किया जाए और जब तक समाधान नहीं होता तब तक पुलिस के कब्जे वाली  जमीन से निकलने दिया जाए।

इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नागर सिंह चौहान, वन विभाग के राज्य मंत्री माधव सिंह दावर विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष पोरवाल पूर्व अध्यक्ष वकील सिंह ठकराल राकेश अग्रवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश राठौड़ जोबट भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश डावर कि साथी कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एसपी मनोज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक चौधरी, जोबट एसडीएम देवकीनंदन सिंह, तहसीलदार आलोक वर्मा, एसडीओपी नीरज नामदेव, जनपद पंचायत सीईओ लक्ष्मण सिंह राठौड़, नप अध्यक्ष राहुल मोहनिया,उपाध्यक्ष अम्रत लाल राठौड़, cmo आरती खेड़ेकर, इंजीनियर निकिता भवर एव पार्षदगण के साथ ही अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे इस मौके पर सरपंच श्रीमती बेलवाई डुडवे बीरबल डुडवे भैरू सिंह कनेश राजेश डुडवे कलम सिंह कनेश के साथ ही गणमान्य नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।