ग्राम सभा अध्यक्ष ने जल संग्रहण के बारे में ग्रामीणों को समझाया, युवा टोली ने सफाई कर जल संग्रहण में सहयोग किया

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

गर्मी के दिनों जल संकट ना उठाना पड़े इसलिए ग्राम बिलखेड़ी के युवाओं की टोली ने जल संग्रहण की दिशा में कदम उठाया। ग्राम सभा अध्यक्ष बिदेसिह गड़रिया का कहना है कि  हमे हमारे आस पास व्यर्थ बहने वाले जल को रोकना जरुरी है जिससे हमे साल किल्लत ना उठाना पड़े। 

ग्रामीण इलाकों में नदी नालों को साफ रखना भी हमारी जिमेदारी है। उन्होंने कहा हमें जल का महत्व जानना जरूरी है। आज के समय मे युवा अपने आस पास के वातावरण से बाहोत दूर होते जा रहे है जिसके लिए हमने एक अभ्यान सफाई और जल संग्रहण को ले कर शुरू किया है। हम सब मिलकर हमारे आस पास  स्वच्छता को ले कर मुहिम चला रहे है जिसमे युवाओं और ग्रामीणों का भरपूर साहियोग मिल रहा है। इसी क्रम में आज हमारे द्वारा ग्राम बिलखेड़ी में युवा टोली व ग्रामीणों के मदद से नदी पर बने पुल की सफाई कर पुल पर पर बने गेट को लगाया गयाद्ध जिससे जल व्यर्थ ना हो वही आस पास उगी जंगली घास को भी हटाया गया। जिससे गंदगी ना हो जिससे बीमारी ना फैले व जल उपयोग में आ सके । स्वच्छता व जल संग्रहण की इस मुहिम में ग्राम सभा अध्यक्ष बिदेसिह गाडरिया रणजीत सिंह गाडरिया मुकेश गाडरिया अंतर सिंह गाडरिया मेहताब अमन सिंह गाडरिया रितेश अरविंद डुडवे वेस्ता गाडरिया आदि का साहियोग प्राप्त हुआ ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.