ग्राम सभा अध्यक्ष ने जल संग्रहण के बारे में ग्रामीणों को समझाया, युवा टोली ने सफाई कर जल संग्रहण में सहयोग किया
जितेंद्र वर्मा, जोबट
गर्मी के दिनों जल संकट ना उठाना पड़े इसलिए ग्राम बिलखेड़ी के युवाओं की टोली ने जल संग्रहण की दिशा में कदम उठाया। ग्राम सभा अध्यक्ष बिदेसिह गड़रिया का कहना है कि हमे हमारे आस पास व्यर्थ बहने वाले जल को रोकना जरुरी है जिससे हमे साल किल्लत ना उठाना पड़े।
