जितेन्द्र वर्मा/सुनिल खेडे @ जोबट
कुछ दिनो पूर्व ग्राम बेटवासा स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान पर अनियमितता को लेकर सोशल मीडिया पर खबरे प्रकाशित हो रही थी। इसी को लेकर आज कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनिता मसराम द्वारा उक्त उचित मुल्य दुकान का ओचक निरक्षण किया गया। जिसमें कई अनियमितता के साथ रिकार्ड अनुसार लगभग 35-40 हजार रुपए का अतिरिक्त राशन पाया गया। चोकाने वाली बात सामने आई कि हितग्राहियों की पीओएस मशीन से रसीद निकाल हितग्राहियों को राशन सामग्री वितरण नही की गई । वही उक्त दुकान पर नियमानुसार दिशानिर्देश, स्टॉक एवं बिक्री का संधारण उपलब्ध नही होना आदि भी पाया गया।
