सुनील खेड़े@जोबट
बस और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में मां, बेटा और पिता घायल हो गए। गुजरात मजदूरी हेतु जाने के लिए अपनी मां और पिता के साथ जोबट से मोटरसाइकिल पर अपने गांव घोंघसिया जा रहा था कि झाबुआ तरफ से आने वाली Mp.69.p0117 बस से जोबट से 3 किलोमीटर बाहर भागड़ी कलम में भिड़त हो गई। जिसमें समरथ पिता अभयसिंह उम्र 20 वर्ष और माँ अनिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 की मदद से जोबट स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अलीराजपुर रेफर किया गया। घटना में पिता अभयसिंह थावरिया भी घायल हुए है। जिसका उपचार जोबट स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
