पेयजल की समस्या के निदान के लिए किया एक और कूप का खनन, भूमिपूजन हुआ

- Advertisement -

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामवासियों के लिए ग्राम पंचायत पेयजल समस्या के निदान हेतु लगातार सतत प्रयास कर रहा है। पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा एक नवीन ट्यूबवेल खनन किया गया था और उसमे नवीन मोटर डालकर पानी सप्लाई किया जा रहा है। लेकिन पानी का दबाव कम होने से पानी की समस्या पुनः ग्रामवासियों को उठाना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा 26 दिसंबर  2022 को एक नवीन कूप नर्सरी में स्वीकृत किया गया। जिसका ग्राम पंचायत द्वारा भूमिपूजन किया गया। इसकी लागत 4 लाख 90 हजार रुपए है। साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत पेयजल की समस्या को देखते हुए हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है लेकिन यह ग्रामवासी के सहयोग के बिना संभव नहीं हो पायेगा। इसमे ग्रामवासियों को भी सहयोग करना होगा। जैसे कि जिन लोगो ने पेय जल का बकाया राशि भुगतान करे और जिन लोगो को पानी की जरूरत नहीं है वो पेयजल की नल पर टोटी लगाकर बंद करें ताकि पानी की बचत हो सके। इसी के साथ ग्राम पंचायत द्वारा पुरानी जल संरचनाओं का सुधार व मरम्मत कार्य किया जाएगा। जिसमें राजपूत बावड़ी, पंचायत के पास की बावड़ी, नर्सरी पर बना पुराना कुआ आदि की साफ सफाई कर पुनः चालू किया जाएगा और पानी की समस्या दूर हो सके। इस भूमिपूजन में उपस्थित सरपंच रमेश भुरजी डामोर, उपसरपंच पति बाबूसिंह डामोर, सचिव प्रकाश सोलंकी, बाबू डामोर, कमल डामोर, गोविंद वसुनिया, जामसिंग डामोर, रेमसिंग डामोर,कोमल चौहान आदि ।